गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव 3 एवं 4 जून को।

 

तखतपुर :- श्री गायत्री जयंती गंगा दशहरा वीरांगना अहिल्याबाई होलकर जयंती के अवसर पर तखतपुर में गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन 3 जून एवं 4 जून को किया गया है जिसमें सभी कार्यक्रम निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे यज्ञ प्रातः 8:00 से 11:00 तक प्रतिदिन होंगे प्रथम दिवस 3 तारीख को यज्ञ उपरांत संध्या 4:00 से 5:00 तक दीप महायज्ञ संपन्न होंगे 4 जून को प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ संस्कार 12:00 से सामूहिक भोज भंडारा भोजन उपरांत विचार गोष्ठी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जावेगा तत्पश्चात कार्यक्रम शांति पाठ किया जावेगा महायज्ञ का संचालन गायत्री परिवार गायत्री प्रज्ञा पीठ सकरी के परिजनों द्वारा संपन्न कराया जावेगा गायत्री परिवार तखतपुर एवं गडरिया समाज तखतपुर के परिजन प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।