
ग्रामीणों ने ठाकुर जी भगवान कृष्ण भागवत एवं पूज्य महाराज जी को दिया अश्रु पूर्ण विदाई स्वयं रो पड़े पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी महाराज।
बालोद – ग्राम सियानमारा अलमरीकला बालोद में चल रही भागवत कथा का यज्ञ पूर्णाहुति संपन्न हुई जिसमें कथा वाचक पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने 9 दिनों तक भागवत की कथा विस्तार से समझाइए फिर गीता उपदेश देकर यज्ञ के साथ नव कन्या एवं ब्राह्मण भोजन के साथ भोग भंडारा का कार्यक्रम रखा गया…