सुरेन्द्र मिनोचा
मनेन्द्रगढ़ :- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग ) मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययन कर रही छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण किया। रिटेल विषय के प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत 9वीं से 12वीं में अध्यनरत छात्राओं को किसी व्यावसायिक संस्थान में जाकर औद्योगिक भ्रमण कराना है जिसके तहत छात्राओं ने “जी बाजार महासेल” में जाकर अपना औद्योगिक भ्रमण पूरा किया।
इस पूरी प्रक्रिया में छात्राओं के प्रशिक्षक कुलदीप नामदेव ने पूरा मार्गदर्शन कराया और छात्राओं को सिखाया कि संस्थान में ग्राहकों का अभिवादन कैसे करें, सामान को रेट पर कैसे व्यवस्थित रखें, ग्राहकों को बिक्री के लिए उचित मार्गदर्शन, उन्हें आकर्षित करने की योजना, रिटेल आउटलेट में सभी वस्तुओं को सुसज्जित करने के साथ-साथ छात्राओं को बिलिंग प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान बहुत सी छात्राओं ने संस्था के संचालक राकेश साहू से रिटेल की बारीकियां को समझने के लिए प्रश्न किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही मीना सिंह और महेश्वरी साहू ने छात्राओं का सहयोग किया |औद्योगिक भ्रमण में स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता विजय राव गोपाल, राम रक्षा द्विवेदी एवं प्राचार्य सत्येंद्र सिंह का अमूल योगदान रहा और इन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।