सुरेन्द्र मिनोचा
एमसीबी :- ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वी क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण का दीपावली मिलन समारोह होटल हसदेव इन में बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन वी इंदिरा सेंगर एवं शोभना वर्मा के द्वारा किया गया। वी ज्योति मजूमदार के द्वारा समारोह का अत्यंत रोचक एवं सफल संचालन किया गया। क्लब द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सविता अग्रवाल ,द्वितीय प्रतिभा अग्रवाल एवं तृतीय लीना शाह को पुरस्कार प्राप्त हुआ।वॉइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया एवं अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के द्वारा आगामी माह की कार्य योजना तैयार की गई। इस कार्यक्रम में एरिया सचिव पम्मी अरोड़ा, क्लब सचिव बबीता अग्रवाल,क्लब कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल,मीरा गुप्ता, हेमा गायकवाड, माधुरी गायकवाड, अरुण अग्रवाल, शशि अरोड़ा, नीलम कालरा, सविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, कमलेश अरोड़ा, बेबी मखीजा, रजनी अग्रवाल, मंजू गोयल, प्रतिभा अग्रवाल, भारती चावड़ा, मधु जैन, निधि अग्रवाल, लीना शाह, ममता राणा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।