मानसिक व शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए खेल जरूरी- छविंद्र कर्मा l
दंतेवाड़ा :- युवा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा मोखपाल पहुंचे। यहां कमेटी सदस्यों ने छविंद्र कर्मा का पारम्परिक ढोल नृतकों के साथ स्वागत किया। इसके बाद छविंद्र कर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही छविंद्र कर्मा ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और चौका जड़ते क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वहीं छविंद्र कर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि मानसिक व शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए खेल जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि किसी भी खेल में प्रत्येक खिलाड़ी को अनुशासित रहकर पूरी ईमानदारी और खेलभावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा, तो वह टीम निश्चित रूप से नम्बर-1 होगी। युवा क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आसपास के 24 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्धघाटन मैच माहराकरका और गढ़मिरी के मध्य खेल गया। वहीं समिति द्वारा महिलाओं के लिए रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ के साथ ढोल नाचा स्पर्धा भी आयोजित की गई है। इस दौरान सोहन भवानी, मोखपाल सरपंच विनोद सोरी समेत युवा क्रिकेट समिति व खेलप्रेमी मौजूद थे।