इंटरनेशनल स्ट्रेंग लिफ्टिंग 2023 नेपाल स्वर्ण पदक विजेता गौतम अलेन्द्र एवं कोच हरिनाथ का सम्मान।

बालोद / हाशिम कुरैशी

दल्ली राजहरा :- आदिवासी हल्बा हल्बी समाज व कर्मचारी प्रकोष्ठ दल्ली राजहरा द्वारा युवा जांबाज खिलाड़ी गौतम अलेन्द्र को भारतवर्ष का गौरव बढाने के लिए समाज की ओर से सम्मान किया गया।‌ खराब मौसम होते हुए भी समाज के लोग बड़ी तादाद में जोश उमंग और उल्लास के साथ हाथ में तिरंगे झंडे लेकर पूरे लौह नगरी दल्ली राजहरा में भारत माता की जयघोष व आतिशबाजी के साथ वाहन रैली का जुलूस निकाल गया।

 

रैली के पश्चात सामाजिक भवन में सामाजिक पदाधिकारियों व सगा समाज के द्वारा राष्ट्रगान, भारत माता ,तिरंगे झंडे की जय घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मंचस्थ अतिथियों का स्वागत पश्चात कर्मचारी प्रकोष्ट अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने स्वागत भाषण में इस होनहार खिलाड़ी व अलेन्द्र परिवार की सुखमय जीवन की कामनाओं के साथ उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।एवं इस गौरवमयी क्षण में युवा पीढी को गौतम से सीख लेने प्रेरित किया।कार्यक्रम को महासभा महामंत्री गिरवर ठाकुर, शंभू ठाकुर, हीरालाल ठाकुर, राजेश्वरी ठाकुर तिलक मानकर, जगत पाटिल, ममता घराना मिथिलेस पिस्दा ने मंगल कामना‌ करते हुए संबोधित किया।

गौतम की‌ माता‌ पुष्पा अलेन्द्र ने बताया कि बच्चो में संस्कार व परवरिश उसके हुनर अनुरूप उसी दिशा में शिक्षित प्रशिक्षित कर आगे बढाने हरपल प्रेरित करते रहना चाहिए।और मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए। गौतम ने इस उपलब्धि के लिये अपने कोच हरिनाथ व अपने माता पिता के महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन को दिया।व युवा साथियों को दृढ संकल्प के साथ ईमानदारी से कड़ी मेहनत से अपने सपनो को साकार किया‌ जा सकता‌ है।समाज की ओर से गौतम अलेन्द्र व कोच हरिनाथ को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट प्रदान किया गया।उनके माता पुष्पा व पिता प्रभू अलेन्द्र को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर समाज के‌ लोग‌‌ बड़ी तादाद में देवकुमार धनेन्द्र, इंद्रकुमार करात, दिनेश उर्वशा भागी उर्वशा, नरोत्तम तारम मोहन भंडारी कल्याण रावटे, खिलावन केराम, देवेन्द्र उईके, कुंभकरण पिस्दा, पी एस चुरेंद्र, दुवासू रावटे, गीता‌ मरकाम, अनूसूईया‌ खरे, सकीना‌ खरे,कांति धनगुण, प्रेम लता उर्वशा, सोनम भूआर्य, ममता मानकर, झमित सहारे, पार्वती ठाकुर, श्रीमती राणा, ठाकुर, ऋषि ठाकुर, हिमांशु बबलू डोमेद्र, मनीष कोरटिया, हेमकुमार कोठारी, ताम्रध्वज, चित्रांश, हिमेश, मोहन सहारे, चित्रांश, निलेश कोठारी, दीपक ठाकुर दीपक सहारे, भंडारी यात्रीयामले अशोक खरे और अन्य सामाजिक ज़न उपस्थित रहे l आभार व्यक्त ब्लाक अध्यक्ष विद्या रावटे ने किया कार्यक्रम का संचालन संतोष घराना ने किया।