श्री श्री बालाजी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गोदा देवी कल्याणम् का भव्य आयोजन

किरंदुल — पावन और शुभ अवसर 14 जनवरी को लोह नगरी किरंदुल के श्री श्री राघव मंदिर परिसर में स्थित श्री श्री बालाजी मंदिर किरंदुल में गोदा देवी कल्याणम् का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और पारंपरिक विधि-विधान के साथ अत्यंत भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस पवित्र आयोजन में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। वैदिक मंत्रोच्चारण और मंगल वाद्यों के बीच कल्याणम् की विधि संपन्न कराई गई। सभी श्रद्धालुओं ने प्रातः ठीक 9:00 बजे भगवान के दर्शन किए जिससे आयोजन अनुशासित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने इस शुभ दिन पर दिव्य दर्शन और कल्याणम् में सहभागी बनने पर हर्ष और संतोष व्यक्त किया। मंदिर समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गईं, जिससे भक्तों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित दर्शन का लाभ मिला।

बालाजी मंदिर में आयोजित गोदा देवी कल्याणम् ने एक बार फिर क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ किया और भक्तों के बीच आस्था व एकता की भावना को और मजबूत किया। इस दौरान तेलगु कल्चर ल एसोसिएशन और श्री श्री बालाजी मंदिर समिति के द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी ।