किरंदुल के भीष्म पितामह के. ए.पापाचन्द की वैवाहिक जीवन की 50 वी वर्षगांठ – बधाई देने शुभचिंतकों का लगा तांता ।

किरंदुल – लोह नगरी एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना को निर्माण कार्य से स्थापित करने वाले एवं कई वर्षों तक किरंदुल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रह कर किरंदुल के ठेकेदारों में एकता की मिसाल कायम करते हुए किरंदुल ठेकेदार संघ को स्थापित करने वाले एवं बैलाडीला ट्रक ओनर्स को स्थापित करने वाले बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के भीष्म पितामह के ए पापाचंद की 50 वी शादी की वर्षगांठ पर किरंदुल नगर के वरिष्ठ अधिकारियों ,वरिष्ठ पत्रकारों ,वरिष्ठ कर्मचारियों ,वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने उनकों 50 वी वैवाहिक जीवन की 50 वी वर्षगांठ की बधाई और शुभकामना प्रेषित की ।