प्रोजेक्ट पाई-पाई के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता पर दिया गया प्रशिक्षण।

रायपुर – प्रोजेक्ट पाई-पाई के अंतर्गत ब्लॉक आरंग के ग्राम पंचायत फरफौद एवं परसदा में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग सेवाओं, बचत के महत्व, डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली तथा सुरक्षित वित्तीय व्यवहारों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में Reserve Bank of India के मैनेजर की उपस्थिति में वित्तीय साक्षरता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना तथा डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए दैनिक जीवन में सीखी गई जानकारियों को अपनाने की बात कही।