भाजपा सरकार सदस्यता अभियान में व्यस्त , प्रदेश की जनता अवैध शराब बिक्री से त्रस्त – रश्मि ।
प्रमोद दुबे
महासमुंद – कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की सरकार है अवैध शराब बेचने वाले हर कोचिया आबकारी विभाग और पुलिस विभाग का यार है ! यही कहावत को चरितार्थ कर रही हैं महासमुंद जिले और जिले के सीमावर्ती जिले में आगे डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार में गावो में अवैध महुआ शराब बिक्री जोरों पर हैं।ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं परंतु कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही हैं क्षेत्र में लगातार हो रही है अवैध महुआ शराब निर्माण एवं विक्रय से लोगों में बढ़ रही नशाखोरी खास कर युवा पीढ़ियां में बढ़ रही शराब खोरी के दुष्प्रभाव से लगातार सभी समाज में बढ़ रहे लड़ाई झगड़ा वाद विवाद विभिन्न अपराधों से आज क्षेत्र के वासी पीड़ित हैं नशाखोरी का शिकार हो रहे आज के युवा पीढ़ीयों और समाज को बचाने बड़गांव में महाबैठका आयोजित किया गया जिसमें बया चौकी कसडोल क्षेत्र एवं पिथौरा क्षेत्र के लगभग 19 गांव के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न समाजों के प्रमुखों की विशाल महाबैठका में अवैध शराब को नियंत्रित कर शराब खोरी के आगोश में बिगड़ते युवा पीढीयों को बचाने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाई हैं। जिससे यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।