कवर्धा..कबीरधाम जिला मुख्यालय में सीएमएचओ कार्यालय में सीएमएचओ डॉक्टर बीएल राज एवं सेवानिवृत डॉक्टर एन के यदु नेत्र सर्जन डॉक्टर क्षमा चोपड़ा डॉक्टर गौरव सिंह परिहार डीपीएम अनुपमा तिवारी वरिष्ठ नागरिक समिति के श्री जैन मितानिन समन्वयक सेवानिवृत कर्मचारी । विवेकानंद अकादमी के सदस्य स्कूल के बच्चे सहित नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय प्रभात गुप्ता धीरेंद्र शर्मा राजेश बिसरिया सहित अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में नेत्र दान के महत्व पर डॉक्टर क्षमा चोपड़ा ने प्रकाश डाला एक व्यक्ति के नेत्र दान से आधुनिक तकनीक के अनुसार कॉर्निया के लेयर की जरूरत अनुसार लगभग 4 से 6 अंधे लोगो को प्रत्यारोपण कर रोशनी प्रदान कर सकते हैं डॉक्टर बीएल राज ने भी नेत्र दान सहित अंग दान के महत्व पर प्रकाश डाला। मनीष जॉय ने बताया की 2018 में कुसुमघटा से मृतक वर्मा परिवार से नेत्र हुआ था पश्चात अभी तक जिले में पुनः नेत्र दान नही हुआ है सभी लोगो से अपील की गई है अंत में डीपीएम अनुपमा तिवारी द्धारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।