पाटेश्वर धाम के संचालन में जहां पर भी यज्ञ का आयोजन हुए वहां सनातन शक्तियों का प्रभाव बढ़ा ,, संत श्री राम बालक दास।


बेमेतरा :- जिला तहसील नवागढ़ के ग्राम पुटपुरा में इस समय श्री पाटेश्वर धाम के प्रशिद्ध सन्त रामबालक दास जी ने एक तपोवन का निर्माण किया है ,,
यह निर्माण वर्ष में 7 से 8 बार संत श्री के द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया जाता है यहां पर घास फूस से 40 फीट ऊंची 7 मंजिला यज्ञशाला का निर्माण देखते ही बनता है साथ ही संतों की तीन मंजिला पर्णकुटी भी बनी हुई है जहां पूरे क्षेत्र की जनता से प्रतिदिन लगभग 12 घंटे संत श्री राम बालक दास जी मुलाकात करते हैं और 2:00 बजे से 5:00 बजे संगीतमय श्री राम कथा का वाचन भी करते हैं।
जिसका सीधा प्रसारण  यूट्यूब चैनल पर हो रहा है , पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री ने बताया कि पूटपुरा में होने वाला यह रामचरितमानस महायज्ञ पाटेश्वर धाम के संचालन में होने वाला 101 वां यज्ञ है इसके पहले पूरे छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,यहां तक एक यज्ञ भारत के बाहर भी संत राम बालक दास जी ने किया पिछले वर्ष 100 वां यज्ञ पाढ़ी पंडरिया में हुआ था जिसके पश्चात अब यह इस वर्ष के यज्ञ की शुरुआत है इसके बाद क्रमशः करमतरा जिला राजनांदगांव कुई जिला कवर्धा ,
टेडसरा दुर्ग ,जयंती स्टेडियम भिलाई ,एवं कौही पाटन में यज्ञ का आयोजन होगा पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश से सनातनी हिंदुओं को संत श्री ने पुटपुरा नवागढ़ में हो रहे यज्ञ का आमंत्रण भी दिया और बताया कि इस यज्ञ की पूर्णाहुति 31 दिसंबर को की जाएगी
साथ 29 दिसंबर को इस यज्ञ में हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी जी का भी आगमन होना है।