अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर खिलाया खिचड़ी
राजिम :- अंकूट एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर मंगलवार को गौ माता को खिचड़ी खिलाया गया। उन्हें अलग-अलग 56 प्रकार के भोजन कराया गया। पथर्रा में खैरखा डार के पास भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा बनी हुई है यहां पर नंदी महाराज भी बैठे हुए हैं और वहीं पर गौ माता को चारपाई बिछाकर उसमें कपड़े रख दिए और फिर खिचड़ी को डाल दिया गौ माता के भोजन करने के बाद ही आम जनता ने उसे प्रसाद समझकर पान किया इस मौके पर नगर पंचायत के सभापति पुष्पक गोस्वामी राजिम मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. महेंद्र साहू, भागवताचार्य गीता गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।