जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का हुआ शानदार आयोजन l
राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल कार्यक्रम में हुए शामिल, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन, विजेताओं को किया पुरस्कृत
गरियाबंद :- गरियाबंद के गांधी मैदान और क्रीड़ा परिसर में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। छत्तीसगढ़ के 16 पारंपरिक खेल विधाओं में 1600 से अधिक खिलाड़ियों ने जोश और जुनून के साथ दमखम दिखाए। इनमें से 1036 खिलाड़ियों ने विजय हासिल
की। इनमें 513 महिलाएं और 523 पुरूष शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान हर वर्ग के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा। खिलाड़ियों ने बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ जैसे 16 पारंपरिक खेलों में उमंग के साथ भाग लिए। समापन समारोह में राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में
शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, खेल भावना के विकास तथा प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी उम्र वर्ग के महिला पुरुष प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं
दी। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू, उप संचालक पंचायत पदमिनी हरदेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी गण मौजूद रहे। इससे पहले आज सुबह कलेक्टर आकाश छिकारा की मौजूदगी में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ और गेड़ी दौड़ से शुरू हुआ। कलेक्टर ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार 17 जुलाई 2023 से राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुभारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 06 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 16 पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो- खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल किए गए है। प्रतियोगिता अंतर्गत गरियाबंद जिला में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 0 से 18 वर्ष, 18-40 वर्ष एवं 40 से अधिक वर्ष वर्ग में 22030 महिलाएं एवं 30340 पुरुष कुल 50370 प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हुए। इनमे से महिला-10357 एवं पुरुष-14249 कुल 26606 खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अगले चरण-2 जोन स्तर में भाग लेने हेतु चयनित हुए। इस चरण में 9536 महिलाएं एवं 12080 पुरुष कुल 21616 खिलाड़ियों ने भाग लिए। 6237 प्रतिभागियों को अगले चरण-3 विकासखण्ड स्तर पर चयनित किये गए। विकासखंड स्तर के विजेताओं को प्रथम-1000, द्वितीय – 750 एवं तृतीय-500 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। इसके उपरांत प्रतियोगिता के चौथे चरण जिला स्तर के लिए 1683 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें नगर स्तर पर – 312, जनपद गरियाबंद – 251, छुरा-354, फिंगेश्वर-294, मैनपुर-283 एवं देवभाग से 189 खिलाड़ी चयनित हुए। इनमे महिला-776 प्रतिभागी तथा 907 पुरुष कुल 1683 जिला स्तर के लिए चयनित हुए। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी 5वें चरण संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। तदनुसार अंतिम चरण 06वा चरण राज्य स्तर प्रतियोगिता 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में आयोजित होंगे।