लू के मार झेल रहे हैं लोग इन दिनों 43-44 डिग्री है तापमान।

रायपुर :- अब मई की गर्मी धीरे-धीरे अपने पूरे सितम पर आने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर वासियों को अब लू के थपेड़े सहने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। इस इलाके में अगले रविवार यानी 21 मई तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है‌। इस दौरान रात का तापमान भी तेजी से बढ़कर 30 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगी, जिसके चलते लोगों को दिन और रात किसी भी समय में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर में रहेगा ऐसा मौसम:-मौसम के मुताबिक आंधी और तेज हवाओं की वजह से आज यानी बुधवार को आसमान में धूल छाए रहने की संभावना है। इससे धूप की सीधी तपिश से तो थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन इससे एयर पॉल्युशन में बढ़ोतरी होगी। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम की वजह से दमे और सांस के रोगियों की दिक्कत बढ़ सकती है‌। उन्हें इस अंधड़ भरे मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना चाहिए। ऐसा न करने पर उन्हें परेशानी हो सकती है।

आ रहा है एक और पश्चिमी विक्षोभ प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक ईरान के रास्ते एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत के पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है। इसी तरह का एक और विक्षोभ 17 मई तक आने वाला है, राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में धूल भरे अंधड़ आ रहे हैं।

वीकेंड में हो जाएगा इतना तापमान एजेंसी ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में 16 से 18 मई के बीच हल्की बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है, अधिकांश गतिविधियां दिन में देर से या रात के शुरू में होंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद नहीं है और यह 40 डिग्री के ऊपर ही बना रहेगा। यह विक्षोभ गुजर जाने के बाद इस वीकेंड में अधिकतम तापमान बढ़कर 43-44 डिग्री तक पहुंच जाएगा और अगले सप्ताह फिर से गिर जाएगा।