Featuredछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीन्यूज़

“मिशन शिक्षा उन्ननयन अभियान” के तहत रावतपुरा सरकार ग्रुप ने कराई ट्रेनिंग।


सुरेन्द्र मिनोचा
मनेंद्रगढ़ :-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने मिशन शिक्षा उन्ननयन अभियान के तहत खालसा इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ की  प्रिंसिपल के साथ टीचर्स को आधुनिक टीचिंग टेक्नॉलाजी की ट्रेनिंग दी है। आपको बता दे कि श्री  रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा पूरे विश्व में मिशन शिक्षा उन्ननयन अभियान चलाया जा रहा है।


इस उन्ननयन अभियान में स्कूल स्तर के टीचर्स को आधुनिक टीचिंग टेक्नॉलॉजी  पर निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके अन्तर्गत टीचर अपने क्लास रूम में ट्रेनिंग को प्रयोग में लाकर एकेडमिक एक्सीलेंस ला सके। इसके साथ स्टूडेंट्स में सेल्फ ड्रिवेन लर्निंग को लाने के लिए, क्लास रूम का एनवायरनमेंट अच्छा बनाने के लिए,टीचिंग लर्निंग प्रोसेस को रुचिकर बनाने के लिए भी बताया गया। रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने स्कूल के टीचर्स को मोटिवेशन के साथ शुभकामनाये भी प्रेषित की। उन्होंने कहा कि वो स्कूल के टीचिंग लर्निंग प्रोसेस की सुधार में हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

Khabar Ganga

प्रधान संपादक अजय कुमार देवांगन / पता - 123 देवांगन पारा, पितईबंद राजिम जिला - गरियाबंद (छत्तीसगढ़ ) फ़ोन नंबर- 8085276993, 7898727307 (समाचार चयन के लिए पी आर बी एक्ट तहत जिम्मेदार), समस्त विवादों का निपटारा न्यायलीन क्षेत्र गरियाबंद होगा।

Related Articles

Close