सुरेन्द्र मिनोचा:
चिरमिरी- वार्ड क्रमांक-33 बी टाईप में आवासीय क्वार्टर के रंगरोगन कार्य सम्पादित किये जाने पर वार्ड पार्षद व छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस की उपाध्यक्ष बबीता सिंह ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक कुरासिया समूह अरुण सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया हैं।ज्ञात हो कि पार्षद बबीता सिंह ने वार्ड की विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए सब एरिया मैनेजर अरुण सिंह चौहान से भेंट कर विकास कार्यो के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की थी,जिस पर सब एरिया मैनेजर अरुण सिंह चौहान ने त्वरित पहल करते हुए पार्षद द्वारा सुझाये विभिन्न कार्यो में से बी टाईप आवासीय क्वार्टर के रंगरोगन कार्य सम्पादित किए,जिससे बी टाईप आवासीय क्वार्टर की रौनक देखते बनती हैं।वार्ड पार्षद बबीता सिंह ने सब एरिया मैनेजर अरुण सिंह चौहान से भेंट कर उक्त कार्य के लिए आभार ज्ञापित करते हुए उम्मीद जताई कि इसी प्रकार बी टाईप में सी सी रोड, पार्क का सौंदर्यीकरण, नालियों के स्लैब आदि कार्य भी प्राथमिकता से करायेगे।