प्रमोद दुबे
महासमुंद – स्थानीय वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभाठा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा वाचक पं. संतोष वैष्णव ने भगवान के विभिन्न कथा प्रसंगों का वर्णन कर पूरे 9 दिनों तक श्रोताओं को भक्ति रसपान कराया। कथा के सप्तम दिवस रूखमणि विवाह व शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका सभापति व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निखलकांत साहू शामिल हुए। इस दौरान मोहल्लेवासियों द्वारा श्री साहू का श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया तथा हल्दी. रस्म के तहत उन्हें हल्दी लगाकर माताओं ने आशीर्वाद प्रदान किया।श्री साहू ने कहा कि मोहल्लेवासियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की महिमा तथा उनके प्रेरक वचनों को भागवत कथा के माध्यम से पूरे वार्ड सहित नगर में फैलाया जा रहा है। जो नगर के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आयोजन में मोहल्ले के माताओं. बहनों की भागीदारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में नगर के अधिकांश वार्डों में जो भक्तिमय कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें माताओं. बहनों की भागीदारी सराहनीय है। भक्तिमय कार्यक्रमों से मोहल्ले सहित पूरे नगर का वातावरण शुद्ध हो रहा है। इस अवसर पर कथा वाचक पं. संतोष वैष्णव ने व्यासपीठ के समक्ष श्री साहू को पुष्पहार व भागवत गमछा पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही रूकमणी विवाहकी प्रेरक प्रसंग श्रोताओं को सुनाया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर कहा कि अधर्म व अत्याचार को धरती से मिटाने जगत पालन हार ने श्रीकृष्ण रूप में जन्म लिया। भगवान श्रीकृष्ण ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर है। उन्हीं की भक्ति से हर पापों से मुक्ति पाकर मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वार्ड की माताएं, बहने, युवाओं की उपस्थिति रही।
