डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।

सुनीलनामदेव

दाढ़ी बेमेतरा – पृथ्वी दिवस पर डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के छात्रों ने “साँसे हो रही है कम,आओ पेड़ लगाये हम”विषय पर छात्रों ने पेंटिंग के जरिये अपनी भावनाओ को उकेरा, यह संदेश दिया है की पर्यावरण से किये गए खिलवाड़ का नतीजा है आज पृथ्वी वेंटिलेटर पर है। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता,बेमेतरा के आज पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। साथ ही विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।स्कूल के 400 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है।संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने आयोजन के बारे मे बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में, सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाए हम थीम को लेकर पेटिंग पोस्टर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल स्तर के 400 से भी ज्यादा छात्रों ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।कोरोना के वापसी मे यह प्रतियोगीता जागरूकता ला सके इसी उद्देश्य से इसका आयोजन कराया गया है।सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

छत्रों ने पेंटिंग के जरिये ऐसा दिया सन्देश
-कुछ छात्रों ने अपने पेंटिंग में वेन्टीलेटर पर पृथ्वी को दिखाया है,उन्होंने सन्देश देने की कोशिश किया है कि बगैर पेड़ लगाए,पर्यावरण की रक्षा किये बगैर लगातार दोहन से पृथ्वी वेन्टीलेटर पर है। हमें ही तय करना होगा कि हम किस युग में जीना चाहते हैं? एक ऐसे युग में जहां दूषित हवा से ढेर सारी खतरनाक बीमारियों होगी या फिर ऐसे युग में जहां खुलकर शुद्घ हवा का आनंद लेकर एक स्वस्थ जीवन जी सकें।

– कुछ छात्रों ने बीमार पृथ्वी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए पेंटिंग तैयार किया है।बताया है कि तमाम तरह की सुख-सुविधाएं और संसाधन जुटाने के लिए किए जाने वाले मानवीय क्रियाकलापों के कारण आज पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की भयावह समस्या से त्रस्त है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और पृथ्वी को बचाने के संकल्प लेना होगा।
साथ ही कक्षा आठवीं की वेदिका, कक्षा सातवी के भाबीय्या,कक्षा छटवीं की पायल, व नोहर एवं कक्षा पाचवीं के सुयश आदि विद्यार्थियों ने अपने पेंटिंग्स से समाज मे एक संदेश देने की कोशिश किया हैं कि समय रहते हम पृथ्वी के प्रति जागरूक हो जाए। अन्यथा हमें आगे इसका दुष्प्रभाव बहुत भयानक होंगी।

प्रचार्य पी एल जायसवाल ने सभी छात्रों को एक पेड़ जरूर लगाने के सलाह दिए हैं।

विद्यालय से शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश पटेल,निशु गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी,यामिनी माणिकपुरी, रमेश कुमार, कैलाश सिंह, आयुषी जैन,गोविंद साहू,विक्रम वर्मा, निक्की चन्द्रवँशी,दीपिका वर्मा,किरण साहू, मनीषा सोनी, सुखदेव, विजय, नरेश, गीता साहू के साथ अभिभावकगण उपस्थित थे।