करनाल:- बिन्दर शर्मा

करनाल :- जिला पुलिस करनाल की डिटैक्टीव स्टाफ शाखा द्वारा इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक के नेतृत्व में बेहतर कार्य करते हुए स्नैचिंग के एक आरोपी को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। उनकी टीम द्वारा ए.एस.आई. देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थाना इन्द्री में दर्ज मुकदमा नं. – 65 दिनांक 01.02.2023 धारा 379-ए भा.द.स. में आरोपी, शिवा पुत्र सुखबीर सिंह वासी खानपूर थाना इन्द्री, करनाल को दिनांक 24.02.2023 को पश्चिमी यमुना नहर पूल इन्द्री से गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर उनकी टीम ने आरोपी को गिरफतार किया और उसे दिनांक 25.02.2023 को माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपी के कब्जे से बुजुर्ग महिला से छिनी गई सोने के बालियां उसके गांव के शमशानघाट से बरामद की गई। उन्होंनें बताया कि दिनांक 17.01.2023 को आरोपी ने गांव अंधगढ़ की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को उसके गांव के जंगल के रास्तें में अकेली पाकर जबरन उसके कानों की सोने की बालियां छिनकर वहां से फरार हो गया, जिसने परिजनों के साथ थाना इन्द्री में इस संबंध में शिकायत दी थी। इसके साथ ही उन्होंनें बताया कि आरोपी नशे का आदि है और उसके द्वारा इससे पहले गांव में ही कई छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था, लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत नही दी गई थी। आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने पर उसे पुनः अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेजा जाएगा।
