
बीजापुर :- जिला कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोडर आपरेटर प्रदाता चयन हेतु रुचि की अभिव्यक्ति 02 मार्च 2023 तक सायं 4 बजे तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में आमंत्रित की गई। जिसके अंतर्गत जिला खनिज न्यास बीजापुर द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार 120 प्रशिक्षणार्थियों को 510 घंटो का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्राप्त आवेदनों को 3 मार्च 2023 को प्रातः 11 बजे खोला जाएगा।विदित हो कि पूर्व में 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई थी किन्तु पर्याप्त आवेदन नही होने की दशा में लोडर आपरेटर प्रशिक्षण प्रदाता चयन हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि कर आरपीएफ जमा करने की अंतिम तिथि 02 मार्च निर्धारित की गई है।
