प्रमोद दुबे
उल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारम्भ।
महासमुंद – उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार सत्र 2027 तक पूर्ण साक्षर जिला, प्रदेश, देश बनाने जन जन को साक्षर करने के उद्देश्य को लेकर डाइट में बीआरजी प्रशिक्षण आयोजित है उक्त बीआरजी प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने विकासखंड में उल्लास केंद्र में असाक्षरों को साक्षर करने वाले स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे जिनके द्वारा जिले के असाक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने का पुण्य कार्य करेंगे। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि जो हमारे 10 वीं और 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अगर स्वयं सेवी शिक्षक का कार्य करते है तो छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रोत्साहन हेतु 10 अंक बोनस का प्रावधान है साथ ही इस पुण्य कार्य में जिसने भी शिक्षक या अन्य व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आहुति दे रहे है उन सभी के लिए कृतज्ञता प्रेषित करता हूं।प्रशिक्षण को संदीप दीवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि,जिला शिक्षा अधिकारी एम आर सांवत, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद ,के सिंह प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया। प्रशिक्षण में डीआरजी समूह से टेकराम सेन ने उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाए, उल्लास संदर्शिका, प्रवेशिका की समझ, ईश्वर चंद्राकर ने स्वयं सेवी शिक्षक की भूमिका, बीआरजी के मार्गदर्शक बिंदु।