श्री रामचरितमानस मानस परायण महायज्ञ 71वें वर्ष की तैयारी जोरों पर।

भूपेन्द्र सिन्हा छुरा

छुरा – नगर में प्रतिवर्ष होने वाले श्री रामचरितमानस परायण महायज्ञ 71 वर्ष की तैयारी जोरों पर चल रही है मंदिर को नए कलेवर में सजाया जा रहा है बैकुंठ द्वार का निर्माण पूर्ण हो चुका है द्वारपाल जय विजय की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी है राम जानकी मंदिर के द्वार पर गजराज की प्रतिमाएं स्थापित किया गया है परिक्रमा स्थानो पर भक्तों के दर्शनाथ राम जन्म ,रामचरित्र की सुंदर मनमोहक झांकी मूर्तिकारों द्वारा गढी गई है इस बार जो भक्त 1 वर्ष बाद मंदिर में आएंगे उन्हें अलग ही अनुभूति होगी |

इस वर्ष 28 फरवरी से 8 मार्च तक प्रतिदिन परायण, यज्ञ, हवन, महा आरती होगी जिसमें प्रथम दिवस 28 फरवरी को मंगल जल कलश यात्रा दोपहर 4:00 बजे से प्रारंभ होगी 29 फरवरी से 7 मार्च तक श्री राम कथा प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी व्यास मंच पर अयोध्या धाम से पधारे पूज्य अनूप जी महाराज द्वारा संगीतमय कथा प्रवचन भजन प्रस्तुत होगी |प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:00 बजे शिक्षक मानव परिवार द्वारा भजन कीर्तन सती भक्तों द्वारा परिक्रमा किया जाएगा प्रातः 7 से 8 बजे तक स्वास्ति वाचन, पंडित यज्ञेश प्रसाद पांडेय पुजारी व यजमान द्वारा पूजा पाठ होगा |

प्रातः 9 से परायण हवन होगी दोपहर 1:00 बजे मध्यान आरती भंडारा होगा| कथा प्रवचन पश्चात संध्या 6:00 बजे से भजन बधाइयां झांकी के साथ होगी पश्चात संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा | 8 मार्च महाशिवरात्रि महापर्व के दिन श्री रामचरितमानस परायण महायज्ञ का पूर्णाहुति पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी |

दिव्या आयोजन की तैयारी में मानस समिति के संरक्षक महंत  गोवर्धन शरण महाराज महामंडलेश्वर सिरकट्टी आश्रम कूटेना अध्यक्ष ओंकार शाह पूर्व विधायक बिंद्रा नवागढ़ ,बजरंग पांडेय, शीतल ध्रुव सचिव ,बाला महाराज ,यशवेंद्र शाह, अशोक दीक्षित, लखन तिवारी, ओपी द्विवेदी ,नतमल शर्मा, कामता प्रसाद तिवारी, टंकेश्वर देवांगन, विशेश्वर पंडित यज्ञेश महाराज मितेश दीक्षित ,संतराम , तुलसीराम साहू ,गणेशू साहू ,केआर सिंहा, शिवदयाल, लिखन ,राजू ,निखिल साहू, नगर के व्यापारी गण ,महिला मंडल, धर्म प्रेमी नगर वासी लगे हुए हैं।