करनाल-बिन्दर शर्मा इन्द्री
करनाल :- जिला पुलिस के थाना घरौंडा की टीम द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति देवी सिंह वासी गांव उपली जिला करनाल की हत्या करने के मामले में फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कल दिनांक 04 जुलाई को थाना प्रबंधक घरौंडा निरीक्षक नसीब सिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा आरोपी अमन पुत्र पवन वासी रायपुर जटान जिला करनाल को घरौंडा से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पहले दिनांक 27 जून को मुख्य आरोपी सचिन पुत्र सुरजीत सिंह वासी रायपुर जटान जिला करनाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। आरोपी सचिन से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ था कि मृतक देवी सिंह की पत्नी व आरोपी सचिन दोनों पत्रकारिता का काम करते थे। इसी दौरान दोनों की आपस में बातचीत होनी शुरू हो गई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मृतक देवी सिंह को इस बात का इल्म को गया था और उसके अपनी पत्नी को उसके साथ काम करने से मना कर दिया था। जिसके कारण आरोपी ने देवी सिंह की पत्नी को बताए बिना देवी सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार वारदात वाले दिन पहले आरोपी सचिन व अमन ने एक साथ शराब पी। जिसके बाद आरोपी सचिन ने अपना फोन आरोपी अमन को दे दिया और कहा कि आज देवी सिंह को ठिकाने लगाना है। जिसके बाद आरोपी अमन मुख्य आरोपी सचिन के फोन को अपने साथ ले गया। फिर पूर्व नियोजित तरीके से आरोपी सचिन ने देवी सिंह उपरोक्त को शराब पीने के लिए अपने पास बुलाया और अपनी गाडी में बैठकर दोनों ने शराब पी। आरोपी ने देवी सिंह को अधिक शराब पिलाई और गाडी में सीट पर ही परने से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी उसके शव को सुनसान जगह पर फेंककर मौका से फरार हो गया। इस मामले में आरोपी सचिन के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाडी व परने का बरामद किया गया था और आरोपी अमन के कब्जे से आरोपी सचिन को मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। इस वारदात के संबंध में मृतक देवी सिंह की पत्नी किरण वासी उपली ने दिनांक 26 जून 2023 को थाना घरौंडा में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसक पति देवी सिंह मलिकपुर रोड पर जीटी रोड अंशुल फूड में बतौर इलैक्ट्रिशियन का काम करता है। 26 जून को काम से छुटटी होने के बाद वह अपने घर नही पंहुचा है। उसकी मोटरसाईकिल कम्पनी में खडी है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। इस संबंध में थाना घरौंडा में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। दौराने तफ्तीश देवी सिंह का शव बरामद किया गया था और मामले में हत्या करने की धारा जोडकर आगामी तफ्तीश आरम्भ की गई थी। आरोपी अमन को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।