गोहरापदर :- रामनवमी के अवसर पर पूरा देश राम भक्ति में लीन हैं इसी तारतम्य में गोहरापदर नगर में भी सनातनियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।नगर सहित पूरे अंचल से सैकड़ों लोग जमा हुए। गोहरापदर के ह्रदय स्थल बजरंग चौक में आराध्य प्रभु श्री राम के तैलचित्र में पूजा अर्चना के पश्चात बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली, ग्राम के गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए यात्रा आगे बढ़ी डीजे की धुन में नवयुवक थिरक रहे थे।
बच्चे, बुजुर्ग, नवयुवक, महिलायें, गाँव के गणमान्य नागरिक सभी रामभक्ति में लीन थे। बीते एक हफ़्ते से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता तोरण और ध्वज को प्रत्येक गली मोहल्ले में लगा रहे थे। पूरा नगर भगवामय हो चुका था। सैकडों रामभक्त भक्ति के रस में सराबोर थे, भगवा पताका फहराते हुए हुए जय श्री राम का नारे का उद्घोष किया का गया।
तत्पश्चात पुनः बजरंग चौक में यात्रा का समापन हुआ। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर, विंजन पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य झांकी निकाली गयी, छोटे छोटे बच्चे प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी बने हुए थे। इस भव्य शोभायात्रा में सैंकड़ों रामभक्त शामिल हुए।