देवपुर में निषाद समाज का होली मिलन 12 को।

मगरलोड :- छत्तीसगढ़ निषाद समाज 22 पाली डोगेश्वर परिक्षेत्र देवपुर का होली मिलन समारोह 12 मार्च रविवार को राम जानकी मंदिर प्रांगण देवपुर में 11.30 बजे आयोजित है। होली मिलन समारोह में वार्षिक सम्मेलन की पूरक बजट की जानकारी पाली महासचिव नील कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष परमा निषाद द्वारा दिया जाएगा। होली मिलन में पाली क्षेत्र के स्वजातीय जन की उपस्थिति अनिवार्य है। यह जानकारी पाली अध्यक्ष फगनू राम निषाद, संरक्षक सागर निषाद, मीडिया प्रभारी पवन निषाद ने दी है।