दुर्ग : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जायजा लिया। उन्होंने दुर्ग के शिवनाथ नदी के मुक्तिधाम पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव, आरएन वर्मा, गया पटेल, भवरलाल जैन, मुकुल वासनिक भी मौजूद थे।
ज्ञात हो सोमवार दोपहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया। मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को रायपुर लाया जायेगा। उसके बाद राजीव भवन रायपुर में दर्शनार्थ रखा जाएगा. फिर दुर्ग के निवास स्थल में लाकर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। जिसके स्थल का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री दुर्ग मुक्तिधाम में पहुंचे हुए थे।
वहीं उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई राष्ट्रीय शामिल होंगे। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई राष्ट्रीय नेता मौजूद होंगे.
- स्रोत्न