कलेक्टर ने पूर्ण, अपूर्ण निर्माण कार्यो की ली जानकारी।
गरियाबंद – कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य में मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा साफ-सफाई, मतदाता सूची, मतपत्र एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में कितने स्वीकृत, पूर्ण एवं अपूर्ण की भी जानकारी ली। उन्होंने पूर्ण तथा निर्माणाधीन कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को कहा कि वे अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं और गांवों में किसी भी तरह के घटनाएं होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देवंे। कलेक्टर ने हितग्राहियों के निर्माणाधीन पीएम आवास के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने पीएम जनमन योजना का भी गंभीरतापूर्णक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीवीटीजी परिवारों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, केसीसी कार्ड, राशन कार्ड, आवास, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, डीएमएफ, मनरेगा, एलडब्ल्यूई, घर-घर कचरा कलेक्शन, स्वच्छता पखवाड़ा चलाने, प्रतिदिन कचरा कलेक्शन करने, गंदगी करने वाले पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री जीआर मरकाम, जिला पंचायत के उप संचालक श्री के नागेश, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमजद जाफरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।