खड़खड़िया खेलवाने वाले जुआरी पर कार्यवाही कर,भेजा गया जेल।

धमतरी – धमतरी पुलिस थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की पचपेड़ी में एक व्यक्ति द्वारा खड़खड़िया नामक खेल खेलवाया जा रहा है की सूचना पर तत्काल थाना भखारा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम पचपेड़ी में आम जगह पर लोगों से रूपए पैसे लेकर हार जीत का दांव लगाकर खड़़खड़िया नामक जुआ खेलवाते मिला, खड़खड़िया खेलने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गए ,जो व्यक्ति खड़खड़िया जुवा खेलवा रहा था,जुआरी बबलू खान पिता रोजन खान उम्र 27 वर्ष साकिन भखारा पकड़ा गया जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष 630/- रुपये नगद एवं खड़खड़िया सामग्री जप्त कर थाना भखारा में धारा 6 (क)छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना भखारा से प्रआर.अश्वनी बंजारे,आर.ओमकार सोनवानी,खेमलाल निषाद, सैनिक भानूप्रताप ठाकुर का विशेष योगदान रहा।