स्वच्छता से मानसिक और भावनात्मक आराम मिलता है।

फिंगेश्वर:–शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में इको क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए पौधों की निराई गुड़ाई कर जल से सिंचित किया गया। वही संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं से कहा कि नियमित रूप से साफ सफाई रखते हुए शाला परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है बल्कि देश की गरिमा बढ़ाने में महत्वपूर्ण है. हमें स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखना चाहिए और बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बुनियादी उपाय अपनाने चाहिए.उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता से बैक्टीरिया और वायरस से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है. वहीं स्वच्छता से रोग प्रतिरोध बढ़ता है और संक्रमण का खतरा कम होता है. अतः स्वच्छता से मानसिक और भावनात्मक आराम मिलता है.इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा,रेखा सोनी,गीतांजली नेताम,संतोषी गिलहरे,भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।