गरियाबंद जिला पंचायत में अध्यक्ष होगा एससी मुक्त।

मात्र फिंगेश्वर क्षेत्र क्रं. 01 ही जिला पंचायत में एस. सी. के लिए आरक्षित यहां होगा महासंग्राम।

फिंगेश्वर – आज गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु रायपुर में आरक्षण क्लियर होते ही फिंगेश्वर जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. 1 का महत्व कई गुना बढ़ गया है। कारण की जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण एस. सी. मुक्त के लिए हुआ है। चूंकि गरियाबंद जिला पंचायत में कुल 11 सदस्य चुने जाने है जिसमें फिंगेश्वर क्र. 1 की ही सीट एस. सी. महिला के लिए आरक्षित होने वाली एक मात्र सीट है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जिला पंचायत क्रं. 1 फिंगेश्वर की सीट से जितने वाली एस. सी. महिला ही जिला पंचायत की अध्यक्ष बनेगी जिला पंचायत की क्रं. 1 सीट में अब घमासान सुनिश्चित है। जिला पंचायत में अध्यक्ष के महत्व को सभी जानते एवं समझते है। गत चुनाव में भी फिंगेश्वर क्षेत्र की जिला पंचायत की सीट एस. सी. महिला के लिए ही आरक्षित थी। और इस सीट से फिंगेश्वर विकासखंड के जामगांव की श्रीमती मधुबाला रात्रे ने चुनाव जीता और अपनी सक्रियता, जुझारूपन के साथ साथ सतत् पूरे 5 साल सक्रिय रहकर प्रारंभ से ही जिला पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति रही। आज जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एस. सी. मुक्त के लिए आरक्षित हुआ। वैसे ही श्रीमती मधुबाला रात्रे को चौतरफ बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जामगांव में ग्रामीणों ने काफी खुशियाँ मनाई। जगह जगह फ्टाखें फोड़े गए और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर श्रीमती रात्रे ने चर्चा करते हुए कहा कि अब इस नं. 1 में संघर्ष बढ़ जाएगा। मैने पिछले 5 साल में लगातार अपनी सक्रियता एवं सजगता से अपने दायित्व का निर्वाहन किया। महिला बाल विकास की सभापति होने के नाते शासन के इस विभाग की सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीणों को दिलवाने मैं हमेशा सक्रिय रही। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा मेरी सक्रियता एवं मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहने के कारण मुझे सेवा का अवसर देगी।