ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज राजिम परिक्षेत्र के तोरण ध्रुव बने अध्यक्ष*

*ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज राजिम परिक्षेत्र के तोरण ध्रुव बने अध्यक्ष*

तोरण ध्रुव

*राजिम :-* क्षेत्र के ग्राम परतेवा में ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा का आयोजन किया गया इस वार्षिक आमसभा में ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें समाज के सर्वसम्मति से ग्राम मुड़तराई निवासी तोरण ध्रुव को राजिम परिक्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया इसी प्रकार उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ध्रुव,कोषाध्यक्ष अग्रहीत ध्रुव,सचिव निजाम ध्रुव,सहसचिव नातून ध्रुव को चुना गया। समाज में नए पदाधिकारियों के मनोनयन पर समाज प्रमुखों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।बधाई देने वालों में विजय ध्रुव,कालू ध्रुव, पीताम्बर ध्रुव, ध्रुवकुमार ध्रुव, बल्ला ध्रुव, गोविंद ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, मोहन ध्रुव आदि शामिल हैं।