
बीजापुर :- पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा चलाए जा रहे अनामय कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय गहन समूह चर्चा उपचारकर्ताओ के साथ पंचायत भवन मिंगाचल में किया गया I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परंपरागत चिकित्सा पद्धति पर आधारित दृष्टिकोण को समझने एवम उक्त पद्धति से संबंधित विषय पर गहन चर्चा किया गया I बैठक में कुल 15 उपचारकर्ताओ ने भाग लिया एवम अपने उपचार पध्दति के चर्चा के बारे में विस्तार से होने वाली समस्या के बारे में बताकर अवगत भी करवाया चर्चा करते वक्त उपचारकर्ताओ ने यह बताया कि जड़ी बूटी के माध्यम से कई प्रकार कि बिमारी को ठीक करके स्वास्थ्य समस्याओ का इलाज संभव है I आदिवासी उपचारकर्ताओ ने बताया कि जोड़ों के दर्द एबीपीए शुगर, खासी, बुखार एपीलिया एहड्डी जोड़, गठिया से पीड़ित ठीक हुए है I साथ हि विलुप्त हो रही जड़ी बूटियों के संरक्षण के बारे में जोर दिया I उन्होंने बताया कि जरुरी औषधीय पौधे के लिए बहुत दूर जाना पड़ता हैI पौधे उपलब्ध होने पर घर से बाहर संरक्षित करेंगे व ईलाज हेतु उपयोग करेंगे I इस में पिरामल स्वास्थ्य से क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक बालमुकुंद शर्मा एजिला समन्वयक सिकंदर माली एजिला समन्वयक राजेश सोलंकी एगाँधी फेलो जुबैर आलम उपस्थित थे I
