राजशेखर नायर/नगरी, पुलिस अधीक्षक राज भानु के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस श्रीमती मनीषा रावटे एवं अनुविभागीयभ अधिकारी पुलिस नगरी नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से वन्य प्राणी एवं वन्य प्राणी वस्तु को अवैध रूप से बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपी, मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मुकुंदपुर सड़क पारा, नहर पुल के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करने पर एक व्यक्ति जयराम कावडे पिता स्वर्गीय पुनाराम कावड़े उम्र 28 वर्ष साकिन थाना अमाबेड़ा जिला कांकेर निवासी के सामान की तलाशी करने पर जयराम कावड़े के पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में बाघ का खाल कीमत करीबन 40 लाख, एक मोटरसाइकिल कीमत करीब 50,000 जुमला कीमती 40 लाख 50 हजार मिलने पर समक्ष गवाह जब्त कर कार्यवाही की गई।

उक्त सफलता में नीतीश ठाकुर एसडीओ नगरी सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे प्रधान आरक्षक अजीत ताराम, योगेश ओम ,जितेंद्र चंद्राकर ,मोहित साहू ,अमित राठी, यीश कुमार टंडन ,मनोज कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
