हर महीने की 07 तारीख को गांवों में मनाया जाएगा “आवास दिवस”

बीजापुर – प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के तहत घर बना रहे पात्र परिवारों को मदद और जागरूकता देने के लिए राज्य सरकार ने नया नियम बनाया है। ग्राम पंचायत में हर महीने की 7 तारीख को “आवास दिवस” मनाया जाएगा। इसी दिन चावल महोत्सव और मनरेगा रोजगार दिवस भी मनाया जाता है।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने सभी जनपदों को कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि आवास दिवस मनाने से ग्रामीण परिवारों को समय पर घर बनाने में मदद मिलेगी और योजना का लाभ तेजी से ग्रामीणों तक पहुँच सकेगा।आवास दिवस पर गांव के सभी लाभार्थियों की सूची पढ़ी जाएगी, जिनका घर स्वीकृत हुआ है या जिनका घर बन रहा है। जो लोग 90 दिनों के अंदर अपना घर बना लेते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। जिन हितग्राहियों की किश्त की राशि अभी तक नहीं मिल पाई है, उनकी राशि जल्द से जल्द उनके खाते में भेजने की व्यवस्था की जाएगी। मनरेगा की मजदूरी भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा होगी।अगर घर बनाने में कोई समस्या आती है जैसे सामग्री नहीं मिलना, राजमिस्त्री न मिलना या किसी तरह की तकनीकी दिक्कत तो उसका समाधान भी इसी दिन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर गांव में सामग्री बैंक भी बनाया जाएगा ताकि सामान आसानी से मिल सके।

पंचायत प्रतिनिधियों को भी योजना के नियम और लाभ के बारे में बताया जाएगा साथ ही योजना से जुड़ी किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 पर हितग्राही संपर्क कर सकते है।