छोटे कार्यक्रम के लिए स्थानीय टेंट व्यापारी और बड़े काम के लिए बाहरी।
दिख रही कंपनी की दोहरी मानसिकता -कथनी और करनी में अंतर।
किरंदुल — दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के समीप स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी के क्षमता विस्तारी करण के लिए 30 दिसम्बर को किरंदुल नगर के परियोजना विद्यालय के प्रांगण में होनी वाली जनसुनवाई फिर विवादों में घिरती नज़र आ रही है ।मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल स्थित आर्सेलर मित्तल कम्पनी के क्षमता विस्तारी करण की 30 दिसम्बर को होनी वाली जन सुनवाई के लिए परियोजना विद्यालय के प्रांगण में हजारों व्यक्तियों के लिए लगने वाले टेंट और भोजन की व्यवस्था के लिए आर्सेलर मित्तल कंपनी ने किरंदुल नगर के बाहर के टेंट व्यापारियों को टेंट और भोजन की व्यवस्था का ठेका दिया है । किरंदुल नगर में चल रही चर्चा के अनुसार स्थानीयों को प्राथमिकता देने की बात कहने वाली कंपनी अगर नगर के बाहर या जिले के बाहर के टेंट व्यापारियों को 30 दिसम्बर को होने वाली सुनवाई के लिए टेंट और भोजन की व्यवस्था दूसरे टेंट व्यापारियों को देती है तो वो उसकी दोहरी मानसिकता को दिखलायेगा ।
