कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन सुश्री शकुन्तला साहू ग्राम केसला में नरसिंग वर्मा के निधन पर दशगात्र कार्यक्रम में पहुँच कर मृत आत्मा के छाया चित्र पर पुष्पांजलि ,जलांजलि अर्पित की ,साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की मृत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे साथ गमी परिवार को साहस प्रदान करे प्रार्थना की ।
माननीय विधायक जिबके साथ जनपद अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा ,जनपद सदस्य दीपक नायक ,वरिष्ठ कांग्रेसी बाबू खान ,संतोष लाखे ,शंकर साहू ,सुनील साहू ,मनसा राम ,गैंद राम रजक ,सरपंच कामेश्वर ,कृपाराम कलार ,शीतल वर्मा एवं वर्मा परिवार के कुटुम जन व आस पास के स्नेही जन मौजूद रहे।

