भाजपा सरकार में अफसर हुए हावी , बीजापुर कलेक्टर ने मंत्री जी के मौखिक आदेश को भी नकारा।
बीजापुर-रिपोर्टर प्रकाश सोनी
बीजापुर :- बीजापुर जिले के एसडीएम पवन प्रेमी की कार्यो से नाखुश होकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगदलपुर जाकर वनमंत्री केदार कश्यप से उनके प्रभार से ततकाल हटवाने का अनुरोध किया जिस पर वनमंत्री केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं के सामने ही बीजापुर के कलेक्टर को फोन कर एसडीएम पवन प्रेमी को ततकाल प्रभाव से मुक्त कर अन्य प्रभार देने को कहा लेकिन कलेक्टर अनुराग पांडे ने मंत्री को बात को तत्काल नकार दिया और एसडीएम को प्रभार से हटाने में आनाकानी कर दी
वनमंत्री केदार कश्यप के कहने पर भी कलेक्टर अनुराग पांडे द्वारा एसडीएम को न हटाना कार्यकर्ताओ को परेशानी में डाल दिया और कार्यकर्ता काफी नाराज आये