दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिकेट लीग श्रृंखला के फाइनल मैच का सफल आयोजन।

सुरेन्द्र मिनोचा
मनेंद्रगढ़ :- नगर के सुविख्यात दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विशाल खेल मैदान में आयोजित डी डब्लू पी एस क्रिकेट लीग श्रृंखला के फाइनल मैच का सफल आयोजन विद्यालायीन छात्र- छात्राओं के माता पिता एवं शिक्षकों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम वीमंस टीम मैदान पर उतरी जिसमें टीम A ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया तथा टीम B ने बल्लेबाजी की ।

वीमंस टीम A का स्कोर 45 रन रहा, जिसे टीम B पूर्ण नहीं कर पाई और इस तरह टीम A विजेता रही। तदोपरांत मैन्स टीम मैदान पर उतरी जिसमें पुनः टीम A टॉस जीती और फील्डिंग किया ।

मैन्स टीम का स्कोर 77 रन रहा। जिसमें ग्रुप A 24 रनों से पराजित हुई । वूमन ऑफ़ द मैच विद्यालयीन छात्र श्यामक अग्रवाल की माता श्रीमती कविता अग्रवाल तथा मैन ऑफ द मैच भी विद्यालयीन छात्र व्योम मिश्रा के पिता श्री विकास मिश्रा रहे।

मैन ऑफ द मैच तथा विजेता टीम को पूर्व न्यायाधीश तथा विद्यालय के निदेशक श्री व्यंकटेश सिंह तथा प्राचार्य डॉ० बसन्त कुमार तिवारी द्वारा ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किये गए। सभी चार टीमों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बहुत ही रोमांचक प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।