महासमुंद: – शहर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है ।जो अपनी नाकामियां छिपाने के लिए फुटपाथ व्यवसाययों को बेवजह परेशान कर रहा है। आने वाले दिनों में यदि प्रशासन की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो लघु फुटपाथ व्यवसाय संत और बायपास रोड निर्माण संघर्ष समिति सड़क की लड़ाई लड़ेगी ।आज प्रेस क्लब में मधु फुटपाथ व्यावसायिक संघ के पंकज साहू ने कहा कि विगत दिनों नेहरू चौक में हुई राव दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, इससे पूर्व इसी चौक पर शासकीय स्कूल की भृत्य श्रीमती कमलाबाई की मौत की जिम्मेदारी शासन प्रशासन है ।उन्होंने कहा कि नगर के चौक चौराहो मैं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था का ना होना आए दिन सिग्नल बंद होना ,सिग्नल पर टाइमर ना होना ,डिवाइडरों के विद्युत पोल पर अवैध होडिंग्स लगाकर प्रचार प्रसार शहर में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण ना होना ,भारी वाहनों का दिनभर नगर में प्रवेश और स्टंट बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई न करने की परिणति है। कि शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। उन्होंने बताया कि गत दिनों बायपास रोड संघर्ष समिति ने कलेक्टर को उक्त बातों का ध्यान आकर्षित कर उचित व्यवस्था की मांग की थी ।बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । उल्टे सड़क किनारे गरीब फुटपाथ व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है ।और उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है ।जबकि शहर स्थित बड़ी-बड़ी दुकान मालिकों को पार्किंग व्यवस्था न होने पर केवल नोटिस दिया जा रहा है ।श्री साहू ने बताया कि बाईपास निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। इसके जिम्मेदार सांसद और विधायक है। साहू ने कहा पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा फुटपाथ के लघु व्यवसायों के व्यवस्थापन के नाम पर हजारों रुपए लिए गए पर आज तक ना तो उन्हें जमा राशि की पूरी रसीद दी गई और ना ही अनुबंध कराया गया। ऐसे में यहां लघु व्यवसाय फुटपाथ पर व्यवसाय करने मौजूद है यदि शहर की चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था सिग्नल पर टाइमर और सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों का नगर प्रवेश वर्जित नहीं किया जाता है ।तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।