Featuredछत्तीसगढ़न्यूज़

सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित।

बीजापुर :-  शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.in  या  https://exams.nta.ac.in/AISSEE/  का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2023 शाम 5 बजे तक भर सकेंगे।

Khabar Ganga

प्रधान संपादक अजय कुमार देवांगन / पता - 123 देवांगन पारा, पितईबंद राजिम जिला - गरियाबंद (छत्तीसगढ़ ) फ़ोन नंबर- 8085276993, 7898727307 (समाचार चयन के लिए पी आर बी एक्ट तहत जिम्मेदार), समस्त विवादों का निपटारा न्यायलीन क्षेत्र गरियाबंद होगा।

Related Articles

Close