Featuredछत्तीसगढ़न्यूज़

मतदान दलों की सकुशल वापसी पर प्रशासन द्वारा  गुलाब फूल देकर किया गया स्वागत।

महासमुंद :-  महासमुन्द जिले में 17 नवम्बर को हुए मतदान के पश्चात मतदान दलों की वापसी के दौरान पहला दल रात्रि 9 बजे खल्लारी विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र धरमपुर, छिदौला, अमेठी सहित अन्य मतदान दल की सकुशल वापसी हुई। जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए गुलाब फूल देकर मतदान दल का स्वागत किया गया। कलेक्टर  प्रभात मलिक ने सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला पंचायत सीईओ  एस. आलोक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी  निर्भय साहू, खल्लारी के आर ओ सृष्टि चंद्राकर एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भी गुलाब फूल देकर स्वागत किया। ज्ञात है कि शुक्रवार को सुबह 8ः00 से 5ः00 बजे तक मतदान हुआ तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। जिला प्रशासन द्वारा सभी काउंटर्स में मतदान दल वापसी के लिए तैयारी की गई थी एवं सभी कर्मचारी तैनात कर दिए गए थे। मंडी परिसर में इसके लिए माकूल व्यवस्था की गई थी।

Khabar Ganga

प्रधान संपादक अजय कुमार देवांगन / पता - 123 देवांगन पारा, पितईबंद राजिम जिला - गरियाबंद (छत्तीसगढ़ ) फ़ोन नंबर- 8085276993, 7898727307 (समाचार चयन के लिए पी आर बी एक्ट तहत जिम्मेदार), समस्त विवादों का निपटारा न्यायलीन क्षेत्र गरियाबंद होगा।

Related Articles

Close