Featuredछत्तीसगढ़न्यूज़

स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग।


सुरेन्द्र मिनोचा
एमसीबी :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने जिला निर्वाचन अधिकारी, मनेन्द्रगढ़, जिला-एम.सी.बी. (छ.ग.) को ज्ञापन सौंप कर स्ट्रांग रूम में तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए अपने ज्ञापन में उन्होंने उल्लेखित किया है कि स्ट्रांग रूम के चारो तरफ सी.सी. टी.व्ही. कैमरा लगाया जाए एवं स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार से पुलिस की गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है,जो तत्काल बंद कराया जाए। इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम कैम्पस में पुलिस के जवान के साथ गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाए। स्ट्रांग रूम के बाउण्ड्रीवॉल में जो दरवाजा खोला गया है उसे तत्काल बंद कराया जाए तथा स्ट्रांग रूम के पीछे के दरवाजा को जो ईंटों से जोड़ा गया है, उस पर प्लास्टर भी कराए जाने की मांग किया गया है।

Khabar Ganga

प्रधान संपादक अजय कुमार देवांगन / पता - 123 देवांगन पारा, पितईबंद राजिम जिला - गरियाबंद (छत्तीसगढ़ ) फ़ोन नंबर- 8085276993, 7898727307 (समाचार चयन के लिए पी आर बी एक्ट तहत जिम्मेदार), समस्त विवादों का निपटारा न्यायलीन क्षेत्र गरियाबंद होगा।

Related Articles

Close