चौथी छत्तीसगढ़ राज्य कलरिपयतु ट्रेनिंग कैंप प्रारंभ।

बालोद /हाशिम कुरैशी

24 सितम्बर 2023 को अंतिम चयन ट्रायल रायपुर में।

दल्ली राजहरा:- खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल कलरिपयतु खेल का 4 थीं छत्तीसगढ़ राज्य कलरिपयतु ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन 10 से 23 सितंबर 2023 तक राजहरा मार्शल आर्ट क्लब, दल्लीराजहरा, बालोद में किया जा रहा है जिसमे विभिन्न जिलों से सीनियर वर्ग के 24 खिलाड़ी एवं जूनियर , सब जूनियर वर्ग के 53 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कैंप के तीसरे दिन शिबू नायर अध्यक्ष, नगर पालिका दल्लीराजहरा , लखन  साहू, अध्यक्ष छ. ग. कलरिपयतु संघ, हरबंस कौर, प्रणव शंकर साहू, वाणी ने खिलाड़ियों को कैम्प के माध्यम से अपने इवेंट को और अच्छे से तराशने एवं आगामी प्रतियोगिताओं हेतु अपने आप को तैयार करने शुभकामनाएं दी।

शिबू नायर ने विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों का लोहे की धरती राजहरा पर स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य का नाम राष्ट्रीय पटल पर शीर्ष में लाने प्रतियोगिता में अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने उत्साहित किया । छत्तीसगढ़ कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन  साहू ने बताया कि 24 सितम्बर 2023 को रायपुर में 37 वीं राष्ट्रीय खेल के लिए अंतिम चयन स्पर्धा का आयोजन रायपुर में किया गया है जिसमे सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे तथा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आगामी 37वीं राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए किया जायेगा। राज्य के टॉप ऑफिसियल एवं राज्य खेल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।