रेहडी चोरी करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से रेहडी की गई बरामद।
करनाल-बिन्दर शर्मा इन्द्री
करनाल :- जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा दिनांक 16 जून 2023 को गांव भादसो से रेहडी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। टीम द्वारा कल दिनांक 19 जून 2023 को आरोपी गुरदीप पुत्र किरण पाल वासी गांव बुटानखेड़ी थाना इंद्री जिला करनाल को थाना थाना इंद्री के एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड पूछताछ में आरोपी द्वारा पैसों के लालच व नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। दौराने रिमांड आरोपी के कब्जे से वारदात में चोरी की गई एक साइकिल रेहडी को बरामद कर लिया गया है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार पुत्र बलवीर सिंह वासी गांव बीड़ भादसो जिला करनाल ने थाना इंद्री में शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई अमल में लाई गई। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।