राज्य स्तरीय शिकसा महोत्सव के लिये बैठक 04 को l 

दुर्ग :- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन शिकसा महोत्सव 2023 के रूप में 13 जून 2023 को संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है इसके लिये प्रांतीय बैठक दिनांक 04 जून 2023 को रात 8:00 बजे अनलाइन रखा गया है। संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कार्यक्रम का अब तक की तैयारी की जानकारी, सुचारू रूप से कार्य को संपन्न कराने प्रभारियो की सूची तैयार कर कार्य- विभाजन किया जाएगा वही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले साथियों का सम्मान की सूची जारी करने पर भी चर्चा किया जायेगा साथ ही आमंत्रण पत्र की रूपरेखा तैयार किया जायेगा। संयोजक “आस” ने सभी पदाधिकारी व सदस्य को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर सुझाव व विचार रखने को अपील किया है।