नवापारा राजिम :- शहर से लगा हुआ गांव छटा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन 18 अप्रैल दिन मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के नामचीन कवियों के द्वारा हास्य व्यंग्य गीत गजल एवं चुटकुले प्रस्तुत कर काव्य रस के माध्यम से गुदगुदायेंगे मेहतरू लाल साहू ने बताया कि कवि सम्मेलन में पैरोडी कवि मकसूदन साहू बरीवाला, व्यंग्यकार संतोष सेन, युवा शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर, चुटकुलेकार गोकुल सेन, गीतकार मोहनलाल मानिकपन, हास्य कवि संतोष कुमार सोनकर मंडल प्रस्तुति देंगे। बताना होगा कि कवि सम्मेलन को लेकर ग्रामवासी तथा आसपास के लोगों में काफी उत्सुकता का माहौल बना है।