चांपा तहसील खाद्य शाखा अधिकारी के मनमानी से पूरे आंचल वासिये परेशान है।

चांपा :- विभाग में लटक रहीं है, अलीगढ़ का, ताला भटकते रहे लोग अपने कार्य के लिए और अधिकारी लापता रहते है। चांपा तहसील खाद्य शाखा विभाग में अपने कार्यालय से अलीगढ़ का ताला 12 बजे के बाद हो जाते लापता,खाद्य शाखा तहसील विभाग के मनमानी से दरवाजे पर अलीगढ़ का ताला लटका हुआ मिलेगा। लेकिन तहसील खाद्य शाखा विभाग में रोजाना दो दर्जनों से अधिक लोग अपने कार्य के लिए आते जाते रहते हैं लेकिन 12:00 बजे के बाद खाद्य अधिकारी अपने ऑफिस से गायब हो जाते हैं इधर दूरदराज से आए हुए ग्रामीण अंचल के लोग व शहर से आए हुए लोग हर कोई खाद्य शाखा अधिकारी को तलाश करते इधर उधर फिरते रहते हैं किसी को नहीं पता होता हैं कि अलीगढ़ का ताला जवाबदेही अधिकारी कहां गायब रहते हैं। शहर व ग्रामीण अंचल से आए हुए लोगों में से किसी को नया राशन कार्ड बनवाना हो या राशन कार्ड में नाम सुधारवना है या खाद्य संबंधित जानकारी लेनी हो तो खाद्य शाखा विभाग के अधिकारी नदारत रहते हैं चांपा तहसील कार्यालय में खाद्य शाखा के मनमानी की वजह से शहर व ग्रामीण अंचल के लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा हैं। चांपा खाद्य शाखा विभाग अधिकांश समय यह कक्ष बंद रहता है, न तो अधिकारी मिलते हैं और न ही अन्य कर्मी। खाद्य शाखा तहसील चांपा के अधिकारी के द्वारा मनमानी कर आम लोगों परेशान उनका मकसद बन चुका हैं जिससे खाद्य संबंधित शासकीय जानकारी शहर व ग्रामीण अंचल लोगों को नहीं मिल रहा हैं। जिससे लोगों को काफी सारी समस्याएं दैनिक जीवन में उत्पन्न हो रही हैं। सूचना पट में नहीं दी जाती है जानकारी व मोबाइल नंबर इस खाद्य शाखा चांपा कार्यालय के बाहर दीवार पर सूचना चस्पा है। जिस पर तहसील खाद्य शाखा खाद्य अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर नहीं है। जिससे ग्रामीण व शहर के लोगों को अधिकारी से संपर्क ना हो सके जबकि हर शासकीय विभाग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक का नाम व मोबाइल नंबर लिस्ट बनाकर चिपका दिया जाता है ताकि आम जनता को कोई भी जानकारी लेनी हो तो किसी प्रकार का जनता को कोई परेशानी नहीं हो इस पर शहर के लोगों व ग्रामीण अंचल के लोगों के द्वारा नाराजगी व्यक्त की हैं।