खेलमनोरंजन

हमारे युवा राइजिंग स्टार है, बसना का नाम रोशन करने के लिए तैयार है : डॉ.सम्पत अग्रवाल

बसना :- नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव सिंघनपुर में ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता और पिथौरा में वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 15 अप्रैल से 10 तक किया जा रहा है। ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 03 मई तक सिंघनपुर खेल मैदान में एवं कबड्डी व वालीबॉल 07 मई से 10 मई तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सिंघनपुर खेल मैदान में आयोजित ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल 15 अप्रैल को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पूजन एवं फीता काटकर किया। आज खेल महोत्सव व ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के तृतीय दिवस भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल खेल मैदान सिंघनपुर पहुँचकर गढपटनी टीम एवं तिलंजनपुर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा राइजिंग स्टार है, बसना का नाम रोशन करने के लिए तैयार है। खेलों के मंच पर जोश जज्बा और जूनून की आवश्यकता होती है।अब बसना का हर नौजवान खेलेगा। प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा। आप सभी अपने अपने प्रतिभाओं का ख्याल रखें। मैं हमेशा आप लोगो के साथ हूँ। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि तरुण नर्मदा, आयोजन समिति प्रमुख गिरिजा शंकर स्वर्णकार, एम्पायर झनक कश्यप, एम्पायर लोकनाथ साव, जयंत नर्मदा, मंजित कनेर, रामकुमार स्वर्णकार, नित्यानंद राणा, गढपटनी कप्तान जितेंद्र केंवट, तिलंजनपुर कप्तान त्रिलोचन पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा खिलाड़ीगण व बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रहीं।

Khabar Ganga

प्रधान संपादक अजय कुमार देवांगन / पता - 123 देवांगन पारा, पितईबंद राजिम जिला - गरियाबंद (छत्तीसगढ़ ) फ़ोन नंबर- 8085276993, 7898727307 (समाचार चयन के लिए पी आर बी एक्ट तहत जिम्मेदार), समस्त विवादों का निपटारा न्यायलीन क्षेत्र गरियाबंद होगा।

Related Articles

Close