सुनील नामदेव
बेमेतरा:- साजा थाना के अंतर्गत बिरनपुर में दो समुदाय के बीच खूनी वारदात के दौरान हुये हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के छत्तीसगढ़ बंद के अव्हान पर जिला मुख्यालय बेमेतरा,साजा,नवागढ़,बेरला,खम्हरिया, के समस्त व्यापारिक संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहा,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद से बंद के दौरान किसी भी प्रकार से शांति भंग नहीं किया गया,बंद शांतिपूर्ण रहा,शहर को बंद कराने के लिए भाजपाई,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,शिवसेना एवं विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता सुबह से सक्रिय रहे,घटनास्थल बिरनपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ उपद्रवी तत्वो के द्वारा एक मकान में आग लगा दिया जिससे मकान जलकर राख हो गई,घर पर रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आस-पास के लोग खबरा गये,दुर्ग आईजी एवं बेमेतरा कलेक्टर एसपी घटनास्थल पर कमान सभांले हुये हैं।